जदयू ने प्रखंड के सभी पंचायतों में सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम किया आयोजित

जदयू पार्टी की ओर से शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी छह पंचायतों में मंगलवार को सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | August 19, 2025 10:36 PM

संवाददाता. जदयू पार्टी की ओर से शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी छह पंचायतों में मंगलवार को सुशासन का सार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए आम जनता की समस्याओं को सुनने, शिकायतों के त्वरित निवारण करने और योजनाओं के सही क्रियान्वयन की समीक्षा करने को लेकर आयोजित की गी थी. इस अवसर पर जदयू के विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार गोस्वामी मौजूद थे. इसके साथ ही प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार, प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रमोद चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश प्रसाद के साथ ही सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सुशासन का असली स्वरूप तभी दिखेगा, जब योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. पंचायत स्तर पर हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी वंचित न रहे. विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार गोस्वामी ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जन समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता पर किया जायेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार एवं प्रमोद चंद्रवंशी ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पारदर्शिता के साथ योजनाओं को लागू करें और जनता से जुड़े रहें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं अधिकारियों और पदाधिकारियों के समक्ष रखीं. पंचायत स्तर पर ही कई शिकायतों का तुरंत समाधान भी किया गया. सुशासन की सार, आपके द्वार कार्यक्रम ने ग्रामीणों में विश्वास जगाया है कि उनकी आवाज सीधे जिम्मेदार लोगों तक पहुंच रही है. आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल और सहभागिता की झलक देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है