जिले की 156 समितियों ने 17 दिनों में खरीदे मात्र 2015 टन धान
जिले में धान खरीद का कार्य अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. विगत 17 दिनों में जिले में अब तक मात्र 2015 मीट्रिक टन धान की ही खरीदारी की गयी है.
बिहारशरीफ. जिले में धान खरीद का कार्य अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. विगत 17 दिनों में जिले में अब तक मात्र 2015 मीट्रिक टन धान की ही खरीदारी की गयी है. वह भी मात्र 219 किसान ही अपनी धान सहकारी समितियां को दे सके हैं. जबकि इस वर्ष कुल 143 पैक्स तथा 13 व्यापार मंडल धान खरीद कार्य में लगाये गये हैं. हालांकि कई पैक्स अध्यक्षों के द्वारा 17 दिन बाद भी धान खरीद की अब तक बोहनी भी नहीं की गयी है. इसी बीच विगत सोमवार से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से खरीद कार्य और बाधित हो गया है. मंगलवार को जिले के एकमात्र इस्लामपुर पैक्स के द्वारा सिर्फ एक किसान से 09 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गयी है. शेष अन्य प्रखंडों में मंगलवार को धान की कोई खरीदारी नहीं की जा सकी है. यदि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की हड़ताल लंबा खींचता है तो धान खरीद कार्य में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है. इसका प्रमुख कारण यह है की हड़ताल के कारण किसानों को राशि भुगतान होना मुश्किल हो जायेगा. जिससे पैक्स अध्यक्षों को धान की खरीदारी में दिक्कत होगी. ना राइस मिल को धान ना एफसीआइ को सीएमआर : जिले में विगत 15 नवंबर से धन खरीद कार्य शुरू हुआ है. इसके लिए विभाग के द्वारा 143 पैक्स तथा तेरा व्यापार मंडलों का चयन किया गया है. खरीद कार्य में रफ्तार नहीं आने से अब तक ना तो जिले के राइस मिलों को बिलिंग के लिए दान दिया गया है और ना तो एसएससी को कोई सीएमआर जमा कराया गया है. इधर प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी की हड़ताल से कामकाज और प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है. क्या कहते हैं अधिकारी जिला की सभी समितियां को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विभाग तथा सहकारी बैंक के द्वारा सभी सहकारी समितियां को हर संभव मदद दी जा रही है. जल्दी ही खरीद कार्य में तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि बीसीओ की हड़ताल से खरीद कार्य में कुछ समस्या आ सकती है. धर्मनाथ प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
