पुस्तक दिवस पर राजद का हुआ सदस्यता अभियान
पुस्तक दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सदस्यता शिविर का आयोजन खासगंज मोहल्ले में लगाया गया.
बिहारशरीफ. पुस्तक दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सदस्यता शिविर का आयोजन खासगंज मोहल्ले में लगाया गया. उपरोक्त कार्यक्रम के अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल महानगर के अध्यक्ष रिंकू खान ने किया. सदस्यता शिविर में नए सदस्य बनाते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने सभी पुस्तक प्रेमियों को विश्व पुस्तक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शायराना अंदाज में कहा कि, किताबों में बहुत शक्ति होती है जो किसी नरक को स्वर्ग बना देता है 23 अप्रैल को यह दिन पुस्तकों के महत्व साहित्य, संस्कृति को बढ़ावा देने और पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है पुस्तके मानव सभ्यता की नींव है. इसी क्रम में अनिल कुमार अकेला ने कासगंज मोहल्ले के बच्चों को मनोहर पोती की पुस्तक वितरण की गई. सदस्यता कार्यक्रम में पवन यादव जिला महासचिव, विनोद यादव, जिला कोषाध्यक्ष, रुद्राक्ष प्रदेश महासचिव पंचायती प्रकोष्ठ, हिमांशु गुप्ता युवा मीडिया प्रभारी, मुकेश कुमार मोदी , प्रमोद गुप्ता,वैश्य नेता, गुप्ता रंजीत कुमार अकेला, लड्डू यादव, पवन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
