कुख्यात गुड्डू महतो उर्फ गोपाल महतो गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश गुड्डू महतो उर्फ गोपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया.
शेखपुरा. नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश गुड्डू महतो उर्फ गोपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरदासपुर गांव निवासी रामदेव महतो का पुत्र बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और एएसआई बृज मोहन सिंह ने संयुक्त रूप में किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दलित अत्याचार के एक मामले में यह कई साल से फरार चल रहा था. स्थानीय कोर्ट ने इसकी गिरफ्तारी न होने पर इसके विरुद्ध कुर्की के पूर्व इस्तहार वारंट जारी की थी. हालांकि इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. इसके विरुद्ध हत्या सहित अन्य संगीन मामलों का 15 कांड शेखपुरा, जमुई तथा नालंदा जिला के विभिन्न थानों में दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
