फरार सिपाही के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिश

पटना के पीरबहोर थाना की पुलिस ने मंगलवार को सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदाविगहा गांव निवासी धनंजय कुमार के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 30, 2025 9:36 PM

सिलाव. पटना के पीरबहोर थाना की पुलिस ने मंगलवार को सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदाविगहा गांव निवासी धनंजय कुमार के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया. धनंजय कुमार, जो पटना में सिपाही के पद पर कार्यरत था, अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. धनंजय की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया है. पुलिस ने उसके पैतृक निवास पर सार्वजनिक रूप से नोटिस चिपकाकर जल्द कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि वह शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय के आदेशानुसार उसके घर की कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है