राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर नौ पीठ

शनिवार 13 तारीख को जिले में इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | December 9, 2025 10:04 PM

शेखपुरा. शनिवार 13 तारीख को जिले में इस साल का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा न्यायिक अधिकारियों के नेतृत्व में नौ पीठ का गठन किया गया है. सभी पीठ में प्राधिकार के अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायालय कर्मचारियों को लगाया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज संतोष कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी करें सभी को सवेरे 10 बजे से शुरू होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सेवा प्रदान करने में शामिल होने को कहा है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों के साथ-साथ बैंक ऋण, उपभोक्ता मामले, नीलाम वाद, श्रम, खनन, ग्राम कचहरी, वित्तिय मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा. प्रथम पीठ में एडीजे प्रथम मधु अग्रवाल के साथ अधिवक्ता आलमबुसा सिंहा को रखा गया है. दूसरे पीठ का नेतृत्व उत्पाद मामलों की विशेष न्यायाधीश राकेश कुमार रजक करेंगे. उनके साथ अधिवक्ता अशोक कुमार झा उनकी मदद में उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार तीसरे पीठ का नेतृत्व एडीजे द्वितीय रविंद्र कुमार के साथ अधिवक्ता पंकज कुमार, चौथ पीठ में पोक्सो के विशेष न्यायाधीश कुमार अविनाश के साथ अधिवक्ता अंजन कुमार, पांचवें पीठ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभा रानी के साथ अधिवक्ता सुशील कुमार, छठे पीठ में एसीजेएम रोहित कुमार के साथ अधिवक्ता सच्चिदानंद यादव, सातवें पीठ में एसीजेएम द्वितीय समीर कुमार के साथ अधिवक्ता मानवेंद्र पांडे, आठवें पीठ में मुंशीफ रोहित रंजन के साथ अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह और नवी पीठ में न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के साथ अधिवक्ता मिश्री पासवान शामिल रहेंगे. कर्मचारियों को सभी पीठ की मदद के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए प्राधिकार द्वारा प्रचार-प्रसार कार्य के साथ पक्षकारों को नोटिस भेजने का काम भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है