मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों का नाम काटा जा रहा है : राहुल गांधी
मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के द्वारा जमकर स्वागत किया गया.
बिहारशरीफ. मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं यूथ आइकॉन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता की दीपंकर भट्टाचार्य और मुकेश साहनी के साथ नालंदा पहुंचे. मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के द्वारा जमकर स्वागत किया गया. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीब गुरबा के नाम को काटा जा रहा है. इससे पहले भी चुनाव आयोग कर्नाटक और महाराष्ट्र में ऐसा खेल कर चुका है. इसीलिए मैं जनता को सजग करने के लिए आया हूं. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में घबराई हुई है. विगत 17 महीना के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में हुए विकास कार्य से एनडीए बिल्कुल हार मान चुकी है. एनडीए सरकार को विकास कार्य महंगाई बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है, लेकिन इस बार पूरी तरह जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया. इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, विधायक राकेश कुमार रोशन, पप्पू खान, अशोक कुमार हिमांशु, नरेश कुमार अकेला, डॉ सत्येंद्र बिंद, हुमायूं अख्तर तारीक, सुनील यादव, दीपक कुमार, डॉ आयशा फातीमा, डॉ जगदीश प्रसाद, पप्पू यादव, हैदर आलम, राजीव कुमार मुन्ना, अनोज सिंह, पवन यादव, मनोज यादव, टनटन खान, फारूक आजम, नागमणि सिंह व अखिलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
