जमाबंदी की अब कोई टेंशन नहीं, जमीन वारिसों का नाम भी आसानी से होगा दर्ज

जमीन की जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए रैयतों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए राजस्व विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक भूमि सुधार महाअभियान चलाया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | August 12, 2025 10:17 PM

बिंद. जमीन की जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए रैयतों को अब कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके लिए राजस्व विभाग 16 अगस्त से 20 सितंबर तक भूमि सुधार महाअभियान चलाया जायेगा. राजस्व कर्मी रैयतों के घरों तक जमाबंदी की प्रति पहुंचायेंगे. महाअभियान में रैयताें की त्रुटिरहित जमाबंदी भी सुधार किया जायेगा. अभियान के दौरान वैसी जमीन जो अभी तक मृत पूर्वजों के नाम दर्ज हैं, ऐसे मामलों में बेटों-पोतों के नाम से नई जमाबंदी तैयार की जायेगी. पंजी-2 में मृत के वारिसों का नाम दर्ज होगा. इसके बाद लगान की रसीद भी उन्हीं के नाम से कटेगी. इसकी सफलता के लिए बीडीओ जफरूद्दी ने जनप्रतिनिधियों व रैयतों के साथ बैठक कर राजस्व महाअभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. राजस्व अधिकारी अर्चना यादव ने कहा कि महा अभियान में भूमि अभिलेखों में मौजूद गलतियों को सुधारकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अप-टू-डेट किया जायेगा. भूमि संबंधी गलतियों में सुधार होने से भूमि विवाद के मामलों में कमी आयेगी. वहीं जो रैयत अभी तक जमाबंदी को ऑनलाइन नहीं कराया है. उन्हें भी अभियान के तहत डिजिटाइज किया जायेगा. मौके पर प्रमुख टुनो देवी, प्रमुख प्रतिनिधि ललित कुमार, मुखिया अश्विनी कुमार उर्फ सोनी मुखिया, प्रतिमा कुमारी, कुमारी वंदना सिन्हा, क्रांति महतो, उमेश राउत, सीआइ अनुज लाल रवि, कर्मचारी रिंटू कुमार, मनोरंजन कुमार, अमित कुमार पंचायत समिति निशांत कुमार, रासबिहारी कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है