हुसैनपुर में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में मंगलवार को नवविवाहिता को गला घोटकर हत्या कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 4:35 PM

रहुई (नालंदा).

रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में मंगलवार को नवविवाहिता को गला घोटकर हत्या कर दिया. मृतक की पहचान हुसैनपुर गांव निवासी रूपेश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी विभा देवी के रूप में किया गया है. इस संबंध में मृतक के भाई उदय कुमार ने बताया कि उनके जीजा रूपेश को अपनी भाभी पूजा देवी के साथ अवैध संबंध था और इसी को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. उसी से परेशान पति, सास और पति की भाभी पूजा देवी ने मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि बहन और जीजा के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी और इसी को लेकर वह सोमवार की शाम में बहन को लाने के लिए हुसैनपुर गया था. जहां उसकी बाइक की हवा निकाल दी. उसके बाद वह घर लौट आया. मंगलवार की सुबह रहुई पुलिस के द्वारा मृतक के नैहर बिंद के मुखिया को सूचना दी गयी और मुखिया के द्वारा सूचना उसके भाई को मिली की उसकी बहन को गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. जहां मृतक के परिजन के बीच चीत्कार गूंज गयी. परिजन हुसैनपुर गांव पहुंचे और शव को लेकर रहुई थाना इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचे. इस घटना के बाद मृतक के ससुराल वाले घर से फरार हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की शादी करीब एक वर्ष पहले हुसैनपुर गांव के रूपेश कुमार के साथ हुई थी.

पढ़ने गया छात्र हुआ लापता, खोजबीन करने में जुटे परिजन : हरनौत.

गोखुलपुर थाना क्षेत्र के तिस्कुरवा गांव से स्कूल पढ़ने जाने के दौरान नौवीं क्लास का एक छात्र लापता हो गया. लापता छात्र की पहचान तिस्कुरवा गांव के विजय बिंद के 14 वर्षीय पुत्र सनूज कुमार है. परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह पढ़ने के लिए गोनावां हाइस्कूल गया था. जो शाम तक घर नहीं पहुंचा. काफी जगह खोजबीन की गयी है. उसके बावजूद भी छात्र का पता नहीं चल पाया. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पूरा परिवार चिंतित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version