बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे वृद्ध की गोली मारकर की हत्या, पांच नामजद पर प्राथमिकी

हिलसा अनुमंडल के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के मोड़ के समीप बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे एक वृद्ध की गाेली मारकर हत्या कर दी़

By AMLESH PRASAD | November 25, 2025 10:39 PM

करायपरसुराय. हिलसा अनुमंडल के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के मोड़ के समीप बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे एक वृद्ध की गाेली मारकर हत्या कर दी़ यह घटना सोमवार की संध्या घटी. मृतक की पहचान नेसरा गांव निवासी स्व. रामेश्वर यादव के 91 वर्षीय पुत्र श्यामदेव यादव के रूप में की गयी है. सूत्रों के मुताबिक गोतिया परिवार में जमीन विवाद का मामला चल रहा था. घटना के संबंध में मृतक का भतीजा हंस राज ने बताया कि जमीन सर्वे के नये कानून के हिसाब से छह कट्ठा जमीन मृतक के पिता के नाम से है जिसका सारा कागज मेरे पास है, जबकि मृतक का चचेरा भाई ललन प्रसाद का कहना है कि यह जमीन बंटवारे के बाद उनके हिस्से में आया है. इसी को लेकर कई वर्षों से दोनों गोतिया परिवार के बीच विवाद चला आ रहा था. जमीन विवाद को लेकर ही करायपरसुराय बाजार से अकेला घर लौटता देख बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है. गोली लगने से घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी. करायपरसुराय थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि यह मामला संदेहास्पद है. मृतक के शरीर पर पूर्व से इलाज कराने का निशान है. घटनास्थल पर से मृतक के बॉडी पर एक 315 बोर का एक खोखा बरामद किया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र राजकुमार यादव के द्वारा करायपरसुराय थाने में पांच नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एफएलएस की टीम के द्वारा घटनास्थल पर कई नमूने साथ ले गयी है. पुलिस हर बिंदु से पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. प्रथम दृष्ट में गोली लगने से वृद्ध की मौत प्रतीत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है