मदर्स डे पर माताएं हुईं सम्मानित

जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल ''''मदर्स डे'''' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक माताओं को सम्मानित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:29 PM

बरबीघा. जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल ””””””””मदर्स डे”””””””” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक माताओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय में आयोजित विविध शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने वाले एवं साथ ही साथ वर्ग में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों की माताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने संगीत, भाषण एवं कविताओं के माध्यम से मां की महिमा का एक से बढ़कर एक जीवंत वर्णन किया. इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग कांटेस्ट भी आयोजित किया गया.इससे पूर्व प्राचार्य सुधांशु शेखर द्वारा अपने संबोधन में इंसान के जीवन में मां की महत्ता का वर्णन किया गया एवं नित्य बदलते सामाजिक परिवेश में माताओं की जटिल जिम्मेवारियों की भी चर्चा की.कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत भी किया गया.विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित माताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है