पति की प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चों की मां ने की आत्महत्या

अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मंगलवार को पति की प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चों की मां सुसाइड कर ली.

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 4:26 PM

परिजन ने मृतका के पति पर चचेरी भाभी से अवैध संबंध का लगाया आरोप

बिहारशरीफ/अस्थावां

. अस्थावां थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मंगलवार को पति की प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चों की मां सुसाइड कर ली. मृतका महमदपुर गांव निवासी अमित कुमार की 22 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी है. परिजन ने बताया कि ममता का पति अमित कुमार का चचेरी भाभी से अवैध संबंध था. कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध ममता बराबर करती रहती थी, तो पति अमित पत्नी ममता को प्रताड़ित किया करता था. इसी से तंग आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. घटना के पहले ममता के साथ मारपीट की गयी थी जिससे उसके चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. मृतका का भाई रवि कुमार ने बताया कि बहन बराबर कहा करती थी कि पति अमित अक्सर रात में चचेरी भाभी के पास चला जाता है. ममता की मौत की सूचना उसके पड़ोसियों ने दी है. जिसके बाद बहन का ससुराल महम्मदपुर गांव पहुंचे. जहां फर्श पर शव पड़ा हुआ था और घर के सदस्य फरार थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में चिकसौरा के कोरमा गांव निवासी शिवजी प्रसाद ने बेटी ममता की शादी महम्मदपुर गांव निवासी अमित कुमार के साथ की थी. इस बीच दोनों से दो बच्चे हुए. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ महीनों के बाद बहनोई अमीत बहन ममता के साथ मारपीट करने लगा. अस्थावां थानाध्यक्ष ट्रेनी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवांजलि जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version