वाहन की चपेट में आने से मां-बेटा जख्मी

थरथरी पेट्रोल पंप के पास एक हादसे में हिलसा निवासी चंदन कुमार और उनकी मां घायल हो गए़ जानकारी के अनुसार चंदन कुमार अपनी मां के साथ बाइक से नूरसराय में एक शादी समारोह में जा रहे थे़

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 23, 2025 10:08 PM

थरथरी. थरथरी पेट्रोल पंप के पास एक हादसे में हिलसा निवासी चंदन कुमार और उनकी मां घायल हो गए़ जानकारी के अनुसार चंदन कुमार अपनी मां के साथ बाइक से नूरसराय में एक शादी समारोह में जा रहे थे़ इसी दौरान एक मैजिक वाहन ने अचानक चकमा दे दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गयी हादसे में बाइक चालक चंदन को हल्की चोट आयी, जबकि पीछे बैठी उनकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पीएचसी थरथरी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है