शिक्षा विभाग करेगा स्कूलों के स्मार्ट क्लास में पढ़ाई की मॉनीटरिंग
शिक्षा विभाग के द्वारा सभी सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है़
बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा सभी सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है़ स्मार्ट क्लास में छात्र-छात्राएं टेलीविजन के माध्यम से यूट्यूब और दूसरे प्लेटफाॅर्म से जुड़कर सरलता पूर्वक पढ़ाई करते हैं विभागीय समीक्षा के द्वारा यह स्पष्ट हुआ है कि स्मार्ट क्लास में पढ़ाई किए जाने से छात्र-छात्राओं की रिजल्ट में भी सुधार हुआ है़ इसे ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा आनंद विजय के द्वारा जिले के सभी 282 स्कूलों में स्थापित स्मार्ट क्लास की मॉनिटरिंग तैयारी की गयी है़ इसके लिए प्रखंड बार अनुकरण टीम का भी गठन किया गया है नोडल शिक्षक के द्वारा अपने-अपने प्रखंडों में मौजूद विभिन्न माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट लाइव क्लास क्लासेस के संचालन का नियमित रूप से अनुसरण करेंगे़ इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट लाइव क्लासेस का स्कूलों में सफलतापूर्वक संचालन से ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सकता है़ इसके लिए इसकी मॉनीटरिंग भी आवश्यक है़ इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी 20 प्रखंडों में मौजूद 282 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट लाइव क्लासेस का अनुसरण किया जायेगा़ इसके लिए प्रखंड बार नोडल शिक्षक की प्रतिनिधि कर दी गई है छोटे प्रखंडों में एक जबकि बड़े प्रखंडों में दो नोडल शिक्षक अनुसंधान का कार्य करेंगे नोडल शिक्षकों के द्वारा हर रोज लाइव क्लासेस संचालन की स्थिति से संबंधित सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
