मॉडल सदर अस्पताल में आग लगने की संभावित आपात स्थिति से निबटने के लिए मॉकड्रिल
मॉडल सदर अस्पताल में मंगलवार को जिला अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग लगने की संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया.
बिहारशरीफ. मॉडल सदर अस्पताल में मंगलवार को जिला अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग लगने की संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सुरक्षा कर्मियों और प्रशासनिक कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की वास्तविक स्थिति का अभ्यास कराया गया. इस दौरान डॉ़राजशेखर, डॉ़अन्नू कुमार, डॉ़संगीता वर्मा, जीएनएम किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, हेल्थ मैनेजर मोहम्मद इमरान व लेखापाल सुरजीत कुमार समेत सभी सफाई कर्मी, सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड आदि कर्मी मौजूद रहे. मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल के एक वार्ड में आग लगने की काल्पनिक स्थिति बनायी गयी. जैसे ही सायरन बजा, अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की. अग्निशमन विभाग की टीम ने फायर टेंडर के माध्यम से आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया. अग्निशमन अधिकारियों ने अस्पताल कर्मियों को फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग, प्राथमिक उपचार और धुएं से बचाव के उपायों की जानकारी दी. साथ ही यह समझाया गया कि आपात स्थिति में घबराने के बजाय संयम से काम लेना सबसे जरूरी है. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कर्मचारियों को पहले से प्रशिक्षित करना है. ड्रिल के सफल आयोजन से अस्पताल प्रशासन की तैयारियों और समन्वय क्षमता का भी आकलन किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
