इवीएम कमीशनिंग के दौरान हॉल में मोबाइल पर रोक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर हरदेव भवन सभागार में सभी संबंधित सहायक निर्वाची, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 10:01 PM

बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर हरदेव भवन सभागार में सभी संबंधित सहायक निर्वाची, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कोषांग के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में इवीएम कमिश्निंग, डिस्पैच रिसीविंग एवं मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने के टिप्स बताए गए. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इपिक व वोटर स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित की जाय. साथ ही डिस्पैच एवं मतगणना कार्य की पूर्व से ही समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि इवीएम कमिश्निंग के दौरान कमिश्निंग हॉल में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. हॉल में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का नाम रजिस्टर में इंट्री करना अनिवार्य होगा. सीसीटीवी कैमरे पूर्ण रूप से क्रियाशील रखेंगे, अग्नि सुरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था , पंखा, ओआरएस, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि मतदान एवं मतगणना कार्य के मद्देनजर विधानसभा वार प्लानिंग के अनुसार, बॉर्डर सीलिंग, मतदान केंद्रों, क्रिटिकल, भेद्य मतदान केंद्रों पर फोर्स डेप्लॉयमेंट की समुचित व्यवस्था की गई है. उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने मतदान के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से आवश्यक जानकारी प्रदान की. अपर समाहर्ता द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई. प्रशिक्षण के दौरान सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग से संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

इवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य सम्पन्न

नालंदा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मौसमी चट्टराज चौधरी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की संयुक्त अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन एवं इवीएम (बीयू) का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य गुरुवार को विधिवत संपन्न किया गया. इस रेंडमाइजेशन के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं नालंदा लोकसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version