केबीसी प्रतियोगिता में कई बच्चे हुए सम्मानित
केबीसी प्रतियोगिता में राजटेक टेक्नोलॉजी सिस्टम के तीन शाखाओं के कुल पांच सौ बच्चे ने भाग लिया उनसे अलग अलग चार फेज में प्रश्न पूछे गये.
हिलसा. बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत राजटेक टेक्नोलॉजी सिस्टम के द्वारा कराये गये कौन बनेगा चैंपियन (केबीसी) प्रतियोगिता के विनर सहित प्रतिभागियों को शहर एक सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के तहत मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी आकीफ ब्क्तास, जिला स्किल मैनेजर राजवर्धन सिंह, कृष्ण किशोर, स्वीप आइकॉन डॉ आशुतोष कुमार मानव, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं मधुमिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन राखी रानी ने की. केबीसी प्रतियोगिता में राजटेक टेक्नोलॉजी सिस्टम के तीन शाखाओं के कुल पांच सौ बच्चे ने भाग लिया उनसे अलग अलग चार फेज में प्रश्न पूछे गये. प्रत्येक फेज में सही जवाब देने बाले को विजेता एवं उपविजेता का चयन किया, केबीसी प्रतियोगिता के चैंपियन बने सृजन कपसिम, रूची कुमारी को ट्रॉफी देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जबकि उपविजेता बिष्णु, रितेश, आलोक, पुष्पेश पुस्कर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजटेक टेक्नोलॉजी सिस्टम के निदेशिका मधुमिता कुमारी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है, ताकि किसी भी तरह के परीक्षा में झिझक बाधा न आ सके. उन्होंने मुख्यमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर हिलसा निजी विद्यालय संघ के प्रवक्ता संतोष कुमार, समाजसेवी अवध किशोर प्रसाद, नंदकेश्वर सिंह विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार ओक्षा, मध्य विद्यालय मई के प्रधानाध्यापक कुमार पंकज, उच्च विद्यालय मई के प्रधानाध्यापक लोकपाल, डीएवी प्रोगेसिव स्कूल के निर्देश चंदभूषण कुमार आर्य, मदर टेरेसा स्कूल के निर्देश संजय कुमार वर्मा, राजेश कुमार, प्रदुम कुमार, आनंद विद्यापीठ के निर्देशक मंटू कुमार, चन्दभूषण, सवीता, पवन कुमार अंजनी कुमार, अमित कुमार, स्वाति कुमारी, राघव आर्या, विजय कुमार सिंह, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
