रैगिंग एक गंभीर सामाजिक व कानूनी अपराध : प्रो उषा
राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पहली बार रैगिंग निषेध दिवस का आयोजन किया गया.
राजगीर. राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय में मंगलवार को पहली बार रैगिंग निषेध दिवस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाये जाने वाले दिवस के अंतर्गत आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में हुए इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष निशिकांत तिवारी ने रैगिंग की समस्या, इससे जुड़े कानूनी प्रावधान और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत पावरपॉइंट प्रस्तुति दी. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यह संदेश दिया कि सभी को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और रैगिंग-रहित वातावरण बनाए रखने के लिए न केवल जागरूक रहना चाहिए, बल्कि इसके प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध भी होना चाहिए. इस अवसर पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रो उषा तिवारी ने रैगिंग निषेध दिवस पर कहा कि रैगिंग एक गंभीर सामाजिक एवं कानूनी अपराध है. यह विद्यार्थियों के मानसिक और शैक्षणिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का वातावरण सदैव सुरक्षित, सम्मानजनक और सकारात्मक होना चाहिए, जहाँ छात्र-छात्राएँ बिना भय और दबाव के अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें. प्रो तिवारी ने सभी विद्यार्थियों से आपसी सम्मान, भाईचारा और अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया. रैगिंग के किसी भी रूप का विरोध करने और रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान यूजीसी की सिफारिशों के अनुरूप कई जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य छात्रों में आपसी सौहार्द और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना था. इन गतिविधियों से विश्वविद्यालय के रैगिंग-रहित परिसर के संकल्प को और मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर डॉ रवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, डॉ अजीत कुमार, परामर्शी रौशन कुमार, ब्रजेश कुमार पांडेय और प्रशाखा पदाधिकारी यश राज सहित कई प्राध्यापकों और अधिकारियों ने अपने विचार साझा किया. उन्होंने रैगिंग को शिक्षा के वातावरण के लिए एक गंभीर बाधा बताते हुए इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के इस संकल्प के साथ हुआ कि वे किसी भी रूप में रैगिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे और परिसर को पूरी तरह सुरक्षित और सकारात्मक बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
