संवाद में विधायक ने सुनी जनता की फरियाद

स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया रविवार को हिलसा प्रखंड के कपसियावां पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुना और उसे दूर करने का भरोसा दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 18, 2025 9:14 PM

हिलसा. स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया रविवार को हिलसा प्रखंड के कपसियावां पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुना और उसे दूर करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है गांव गांव में विकास की दरिया वह रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के पहले का बिहार और आज का बिहार में काफी परिवर्तन हुआ है. सड़क, विजली, स्वास्थ्य शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में विकास तेजी से हुआ है. आज पूरे देश मे बिहार का विकास मॉडल की प्रसंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले गांव में मूलभूत सुविधाएं की कमी के कारण उन्हें बच्चों को पढ़ाई के लिए शहर में रखना विवशता बन चुकी थी. प्रस्थितिया ऐसी थी कि गरीब लोग बच्चों को चाह कर भी बच्चों को शिक्षा के माहौल से नही जोड़ पा रहे थे. नीतीश कुमार ने अपने विकास मॉडल के तहत शहर और गांव के बीच असुविधाएं की खाई को पाटकर अतर को मिटा दिया. अब गांव के लोग शहर में नही बल्कि शहर से लोग गांव में ही रहना प्रसन्न कर रहे है. गांव में शहर जैसे सुविधाए मिल रही है. सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्वाध विजली, पक्की सड़के से लेकर गरीबो को रहने के लिए आवास, किसानों को सिंचाई व्यवस्था और हर घर नल जल की बेहतर सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ही देन है कि आज दलित महादलित अतिपिछड़ा वर्ग भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है उनका सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय नजदीक आ रहा है बहुत सारे नेता आपके पास आएंगे और दिलासा दिलाएंगे लेकिन उनके बहकावे में नही आना है बिहार को विकसित राज बनाना है तो नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाना होगा. इससे पहले विधायक ने पंचायत के धनेशपुर, मंसाविगहा एव मुरारपुर के लोगो की समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुना. खासकर बूथ बनाने, विजली आपूर्ति एव स्कूल में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाने की मांग की गई. विधायक ने जनता की सक्षम मांग को पूरा करने का भरोसा दिया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, पंचायत अध्यक्ष सन्तोष कुमार पवन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है