क्रिकेट में शेखपुरा ने नालंदा को 20 रनों से किया पराजित

रणधीर वर्मा अंडर-19 मगध जोन के मैच में शेखपुरा की क्रिकेट टीम ने नालंदा को 20 रनों से पराजित कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 27, 2025 9:22 PM

शेखपुरा. रणधीर वर्मा अंडर-19 मगध जोन के मैच में शेखपुरा की क्रिकेट टीम ने नालंदा को 20 रनों से पराजित कर दिया. यह इस आयोजन में शेखपुरा की यह पहली जीत है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में यह टूर्नामेंट नालंदा जिला के बिहारशरीफ में आयोजित किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि शेखपुरा के कप्तान सूरज विजय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आदर्श कुमार और अर्णव 40-40 तथा सचिन के 91 रनों की बदौलत शेखपुरा की टीम 40 ओवर में 8 विकेट पर 227 रन बनाने में सफल हुई. मैच जीतने के लिए नालंदा को 50 ओवर में 228 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. लेकिन नालंदा की पूरी टीम 37 ओवर में 209 रन पर सिमट गई. शेखपुरा की ओर से कप्तान सूरज विजय ने 36 रन देकर चार विकेट, सचिन ने 44 रन देखकर तीन विकेट और बृजेश ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किया. शेखपुरा के सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार नालंदा के कोच हैदर अली द्वारा दिया गया. इस आयोजन के अवसर पर शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव एवं पूर्व अध्यक्ष मदनलाल भी खिलाड़ियों के हौसला-अफजाई में मैदान पर डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है