नाला रोड पर फिर कब्जा जमाने लगी अवैध मछली मंडी

नगर प्रशासन की सख्ती के बावजूद नाला रोड स्थित मछली मंडी मोड़ पर एक बार फिर अवैध मछली और मीट बाजार ने सड़क पर कब्जा जमा लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 22, 2025 9:31 PM

बिहारशरीफ. नगर प्रशासन की सख्ती के बावजूद नाला रोड स्थित मछली मंडी मोड़ पर एक बार फिर अवैध मछली और मीट बाजार ने सड़क पर कब्जा जमा लिया है. कुछ माह पूर्व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई थी, लेकिन अब हालात दोबारा पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं. इसके अतिरिक्त नाला रोड स्थित गायत्री मंदिर के आस-पास भी बहुत से दुकानदार सड़कों पर सामग्रियां लगाने लगे हैं. मौजूदा स्थिति यह है कि आधा से अधिक सड़क अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है, जहां मछली, मीट, सब्जी और अन्य अस्थायी दुकानों ने कब्जा जमा लिया है. इसके चलते यहां नित्य जाम की स्थिति बनी रहती है, विशेषकर सुबह और दोपहर के समय जब स्कूल और कार्यालय जाने का समय होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मछली और मीट की दुकानों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है, जो राहगीरों के ऊपर छिटक जाता है. ऐसी स्थिति में विरोध करने पर विक्रेता एकजुट होकर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. एक स्थानीय दुकानदार ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अवैध दुकानदारों के कारण उनकी स्थायी दुकानों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ग्राहक रुकते ही नहीं हैं, और बदबू से माहौल दूषित हो गया है. स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की मांग है कि नगर प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और पुनः अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ स्थायी समाधान निकाले. लोगों का कहना है कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है