एक दिन पहले पत्नी की हत्या, अगले दिन आरोपित पति की मिली लाश, सस्पेंस बरकरार

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग बड़ाई गांव में पत्नी की निर्मम हत्या के आरोपित की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

By AMLESH PRASAD | August 12, 2025 10:15 PM

इस्लामपुर. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग बड़ाई गांव में पत्नी की निर्मम हत्या के आरोपित की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक स्वर्गीय रामदेव मांझी के 65 वर्षीय पुत्र संजय मांझी है. आरोपित रविवार की देर रात अपनी दूसरी पत्नी गिरानी देवी की गर्दन कुदाल से काटकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी थी. मंगलवार की सुबह मामला तब और रहस्यमय हो गया जब बाबा ईंट-भट्ठा के पास उसकी लाश बरामद हुई. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उसने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली या फिर प्रतिशोध में किसी ने उसकी हत्या कर दी? मृतक के पुत्र धनतेरस मांझी ने बताया कि मां की हत्या के बाद पिता गांव छोड़कर भाग गया था. परिवार वाले पत्नी का अंतिम संस्कार कर देर रात लौटे थे. इसी बीच मवेशी चरा रहे किसानों ने खेत के पास शव देखने की सूचना दी. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पहचान की. ग्रामीणों में चर्चा है कि संजय मांझी ने गिरफ्तारी के भय से जहर खाकर जान दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. हालांकि घटना को लेकर इस्लामपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है