पावापुरी अस्पताल से लौटते किशोर की सड़क हादसे में मौत, हाइवा ट्रक चालक फरार

गिरियक थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. यह घटना रेतर विद्युत पावर हाउस के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नवादा- बिहारशरीफ रोड पर हुई.

By AMLESH PRASAD | August 12, 2025 10:14 PM

बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. यह घटना रेतर विद्युत पावर हाउस के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नवादा- बिहारशरीफ रोड पर हुई, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र संदीप कुमार (16) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, संदीप अपने परिजनों के साथ पावापुरी अस्पताल आया हुआ था. इलाज के बाद वह अपने ननिहाल वारसलीगंज लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उनके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप कुमार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा एक अन्य युवक सड़क के दूसरी ओर गिरकर बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद हाइवा चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गिरियक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल संदीप को गंभीर अवस्था में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है