नालंदा निवासी महिला सिपाही का शव संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटका मिला

सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा मोहल्ले में किराये के मकान में संदिग्ध अवस्था में महिला कॉन्स्टेबल का शव दुपट्टे के फंदे में बंधे पंखे से लटका मिला.

By AMLESH PRASAD | December 9, 2025 9:50 PM

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा मोहल्ले में किराये के मकान में संदिग्ध अवस्था में महिला कॉन्स्टेबल का शव दुपट्टे के फंदे में बंधे पंखे से लटका मिला. कांस्टेबल प्रियंका कुमारी (27 वर्ष) नालंदा जिले के इस्लामपुर की रहने वाली थी. शव पंखे से कपड़े के सहारे जमीन से सटा हुआ था. महिला कॉन्स्टेबल मकान के दूसरे तल्ले में रहती थी. मकान मालिक की सूचना पर सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. उसके बाद मजिस्ट्रेट सह सीओ किशनगंज राहुल कुमार की मौजूदगी में दरवाजे को किसी तरह से खोला गया. दरवाजा खुलने पर पुलिस की टीम जैसे ही कमरे के अंदर गयी, महिला कांस्टेबल प्रियंका का शव देख हतप्रभ हो गयी. प्रियंका के शरीर का आधा भाग जमीन पर था और सिर पलंग के सहारे था. शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. सूचना पर एसडीपीओ-1 गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद एसपी सागर कुमार भी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. 2018 बैच की थी कांस्टेबल कांस्टेबल प्रियंका 2018 बैच की थी. वर्तमान में सदर थाना में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनात थी. तीन माह पूर्व ही कटिहार जिला से किशनगंज आयी थी. प्रियंका विवाहित थी और वह किशनगंज में अकेली रहती थी. वह मंगलवार को भी ड्यूटी पर गयी थी. घटना की जांच की जा रही है. आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. फिलहाल मृतक कांस्टेबल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सागर कुमार, एसपी, किशनगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है