मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का भव्य उद्घाटन
तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर राजगीर सहित पूरे नालंदा जिले में उत्साह का माहौल है.
राजगीर. तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर राजगीर सहित पूरे नालंदा जिले में उत्साह का माहौल है. उद्घाटन के अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार होंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद करेंगे. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरि नारायण सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, कौशल किशोर एवं रुहेल रंजन शामिल होंगे. इसके अलावा विधान परिषद सदस्य रीना यादव, नीरज कुमार एवं डॉ. नवल किशोर यादव भी समारोह की शोभा बढ़ायेंगे. जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी तथा राजगीर नगर परिषद अध्यक्ष जीरो देवी की उपस्थिति भी उद्घाटन समारोह को विशेष बनायेगी. राजगीर महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला, संगीत, नृत्य एवं पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. यह महोत्सव न केवल राजगीर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा, बल्कि पर्यटन को भी नई दिशा देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
