विधायक ने बाढ़पीड़ितों के बीच खाद्य राहत सामग्री का किया वितरण

विधायक विजय सम्राट ने गुरुवार को घाटकोसुम्भा प्रखंड का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया

By Shashi Kant Kumar | August 14, 2025 11:20 PM

शेखपुरा. विधायक विजय सम्राट ने गुरुवार को घाटकोसुम्भा प्रखंड का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया. प्रखण्ड के गुरेरा, सहरा, बटौरा एवं सुजावलपुर गांवों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच विधायक के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. राहत इस अवसर पर राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू साव, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, जेवीएम कंपनी के निदेशक संतोष यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप, हीरा साव एवं राजद नेता प्रकाश यादव शामिल थे. विधायक ने बताया कि यह राहत कार्य स्थानीय जनता की कठिनाइयों को देखते हुए मानवीय सरोकारों के तहत किया गया. उन्होंने कहा कि पूरी तरह बाढ़ से घिरे घाटकुसुम्भा प्रखंड के गांव और ग्रामीणों की चुनौती फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में प्रशासनिक सहयोग के साथ-साथ निजी तौर पर भी उनकी मदद के लिए सदैव तत्परतापूर्वक काम करते रहेंगे. विधायक ने बताया कि राहत कार्य के लिए चूड़ा, दाल मोठ, गुड़, मोमबत्ती, चॉकलेट की सामग्री की पैकेट में दी गई है. उन्होंने अभी बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण नदियों से गांव के तरफ कटाव भी होना शुरू हो गया है. इस कटाव से कई परिवारों के घर गिरने के कगार पर हैं. ऐसी स्थिति में अबिलंब सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने एवं राहत कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है