नेमचंदबाग गांव में कई मामले में पांच गिरफ्तार

चेरो ओपी थाना अंतर्गत नेमचंदबाग गांव के मुशहरी टोला में तीन दिन पूर्व हुए मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 23, 2025 9:19 PM

बिहारशरीफ : चेरो ओपी थाना अंतर्गत नेमचंदबाग गांव के मुशहरी टोला में तीन दिन पूर्व हुए मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और हवा में फायरिंग की गई थी. थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए मुशहरी टोला से सोनू केवट, अनिल केवट, अशोक यादव, मल्लू मांझी और नीतीश मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और अन्य संदिग्धों पर भी निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्ती से निगरानी कर रहा है, और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है