भूमि विवाद में हुई गोलीबारी, हताहत नहीं
भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तूफानगंज गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.
बिहारशरीफ. भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तूफानगंज गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल, सर्कल इंस्पेक्टर रमाशंकर और भागन बिगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान घटनास्थल से सटे मक्का के खेत से तीन रायफल और एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद हथियारों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, गोलीबारी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे. जांच के क्रम में खेत से तीन रायफल और एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की तहकीकात जारी है. ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना चला आ रहा है, जो शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. गोली चलने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है, हालांकि पुलिस प्रारंभिक रूप से गोली चलने से इनकार कर रही है. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
