नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण

इस दौरान समाहरणालय के मंथन सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | November 18, 2025 9:57 PM

शेखपुरा. नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवीं वर्षगांठ पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर खुद नशा नहीं करने और दूसरों को नशा नहीं करने देने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान समाहरणालय के मंथन सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने समाज को नशे एवं नशीली दवाइयों से मुक्त बनाने की शपथ ली. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शेखपुरा सुश्री श्वेता कौर ने बताया कि जिले में व्यापक जन जागरूकता हेतु संपूर्ण जिले में वृहत्त स्तर पर नशे से मुक्त समाज बनाने के लिए शपथ दिलवाये गये. शेखपुरा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, जीविका के अंतर्गत ग्राम संगठनों सहित अन्य सभी संबंधित संस्थानों में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये गये. शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर अहमद ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को नशा नहीं करने और समाज में दूसरे लोगों को भी नशा से बचने के लिए प्रेरित करने का शपथ दिलाया. 13.अंचल कर्मियों ने लिया नशा ना करने का लिया संकल्प फोटो 09. नशा न करने का संकल्प लेते अंचल कर्मी. चेवाड़ा. नशा मुक्ति दिवस के मौके पर चेवाड़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने खुद नशा नहीं करने और न किसी को करने देने का संकल्प लिया. युवा पीढ़ी नशा के गिरफ्त में आ रही है. इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सभी विभागों के कार्यालय में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर चेवाड़ा अंचल कार्यालय परिसर में अंचल कर्मी के द्वारा नशा मुक्त देश और युवाओं को नशा से दुर रखने के लिए शपथ लिया और संकल्प लिया की नशा करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे. इस मौके पर अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है