स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया नवाचार का उत्साह
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में "स्टार्टअप और उद्यमिता " विषय पर एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में “स्टार्टअप और उद्यमिता ” विषय पर एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप बिहार नीति 2022 के लाभों और स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के तरीकों के बारे में जागरूक करना था.यह कार्यक्रम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी और स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इन-चार्ज प्रो. बिनय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. उन्होंने अपने संदेश में छात्रों से कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए स्टार्टअप जैसे विकल्पों को अपनाएं और अपने विचारों पर कार्य करें. डॉ. केशरी ने अपने संदेश में कहा, “छात्रों को चाहिए कि वे अपने विचारों पर काम करें और स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ें.वहीं, प्रो. बिनय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की यह नीति युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. कार्यक्रम में डायट के प्राचार्य डॉ. सुषांत सौरभ ने कहा, “हमारे छात्रों में बहुत संभावनाएँ हैं. इस तरह के कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें नया सोचने की दिशा में प्रेरित करते हैं. डायट हमेशा ऐसे प्रयासों में सहयोग करता रहेगा.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
