स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया नवाचार का उत्साह

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में "स्टार्टअप और उद्यमिता " विषय पर एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 24, 2025 9:40 PM

शेखपुरा. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में “स्टार्टअप और उद्यमिता ” विषय पर एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप बिहार नीति 2022 के लाभों और स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के तरीकों के बारे में जागरूक करना था.यह कार्यक्रम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी और स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इन-चार्ज प्रो. बिनय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. उन्होंने अपने संदेश में छात्रों से कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए स्टार्टअप जैसे विकल्पों को अपनाएं और अपने विचारों पर कार्य करें. डॉ. केशरी ने अपने संदेश में कहा, “छात्रों को चाहिए कि वे अपने विचारों पर काम करें और स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ें.वहीं, प्रो. बिनय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की यह नीति युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. कार्यक्रम में डायट के प्राचार्य डॉ. सुषांत सौरभ ने कहा, “हमारे छात्रों में बहुत संभावनाएँ हैं. इस तरह के कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें नया सोचने की दिशा में प्रेरित करते हैं. डायट हमेशा ऐसे प्रयासों में सहयोग करता रहेगा.”

कार्यक्रम में स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधि ओम राज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का समय सिर्फ नौकरी खोजने का नहीं, कुछ नया बनाने का है. सरकार की स्टार्टअप बिहार नीति 2022 हम जैसे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है, जहाँ हम अपने आइडिया को एक सफल व्यवसाय में बदल सकते हैं. स्टार्टअप करना अब केवल एक सपना नहीं रहा, यह एक हकीकत है जिसे सही मार्गदर्शन और मेहनत से पूरा किया जा सकता है. मैं सभी छात्रों से यही कहूँगा कि अगर आपके पास कोई आइडिया है, कुछ अलग करने का जज़्बा है, तो आज ही स्टार्टअप सेल से जुड़ें. हम आपको हर कदम पर मदद देंगे – आवेदन से लेकर मेंटरशिप, पिचिंग से लेकर फंडिंग तक और सबसे अच्छी बात ये है कि यह सबकुछ मुफ्त में है, सिर्फ आपके जज़्बे और मेहनत की ज़रूरत है.”कार्यक्रम में शिवम राज, जिनका स्टार्टअप “ऑक्सीबूस्ट ” स्टार्टअप बिहार नीति 2022 के अंतर्गत चयनित हुआ है, ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप सेल से उन्हें कैसे मार्गदर्शन और सहयोग मिला, जिससे वे फंडिंग तक पहुंच पाए.कार्यक्रम का सफल संचालन स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधियों ओम राज, दिव्या कुमारी और आशीष कुमार द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है