प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को बीडीओ अमर कुमार और सीओ मोहम्मद इकबाल अहमद सहित सभी कर्मियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली.

By AMLESH PRASAD | November 18, 2025 10:08 PM

हिलसा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को बीडीओ अमर कुमार और सीओ मोहम्मद इकबाल अहमद सहित सभी कर्मियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली. इस शपथ के दौरान, कर्मियों ने स्वयं को नशा मुक्त रखने का संकल्प लिया. उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और समुदाय को भी नशा मुक्ति के लिए प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा की.साथ ही, नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों और नशा मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया. कर्मियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न अभियानों और पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने का वादा किया. उन्होंने व्यसन से जूझ रहे व्यक्तियों का समर्थन करने और उन्हें पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन करने का भी संकल्प लिया. स्वस्थ और सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देकर नशीली दवाओं से मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया. सभी ने एक स्वस्थ, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र को बढ़ावा देने वाले नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने की प्रतिज्ञा की. बीडीओ अमर कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत हमेशा खुद से होती है. उन्होंने अपील की, हम सभी कर्मचारियों को केवल खुद ही नशे से दूर नहीं रहना है, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने का प्रयास करना होगा. इसी प्रकार इसी प्रकार खंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नशामुक्त भारत का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है