ट्रैक्टर से गिरकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत

सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आठ वर्षीय कृष कुमार की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | December 2, 2025 10:32 PM

सरमेरा. सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आठ वर्षीय कृष कुमार की मौत हो गयी. कृष अपने पिता संजीत पासवान के साथ खेत में गया था, जहां उसके पिता ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे जबकि कृष ट्रैक्टर के पीछे बैठा हुआ था. इसी दौरान ट्रैक्टर के आगे-पीछे झटका खाने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रोटावेटर के नीचे जा गिरा. रोटावेटर के ब्लेड में आने से कृष गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद संजीत पासवान ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बेटे को तुरंत मॉडल सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल शोकाकुल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार कृष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि खेत-किसानी के दौरान अक्सर बच्चे ट्रैक्टर पर बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. घटना के बाद गांव में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सावधान रहने की अपील की जा रही है. परिजनों ने कहा कि बेटे का यूं अचानक चला जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को भी दे दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है