बहन की विदाई कराने जा रहे नालंदा के चालक का इ-रिक्शा में ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

घटना बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर कुतुबचक गांव के पास घटित हुआ है.

By AMLESH PRASAD | November 25, 2025 10:27 PM

बरबीघा. शेखपुरा जिले में मंगलवार की सुबह जहां ट्रक और इ-रिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई वहीं शाम होते होते एक अन्य भीषण सड़क हादसे में भी इ-रिक्शा चालक की जान चली गयी. घटना बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर कुतुबचक गांव के पास घटित हुआ है. घटना में एक अनियंत्रित ट्रक ने इ-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिला अस्थावां थाना क्षेत्र के रामीबीघा गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन पांडे के 45 वर्षीय विपिन पांडेय के रूप में किया गया है. परिजनों के अनुसार वह द-रिक्शा चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. मंगलवार की संध्या वह इ-रिक्शा लेकर शेखपुरा जिले के अंबारी गांव से अपनी बहन को लाने जा रहे थे. उसी दौरान कुतुबचक गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बरहाल शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा है. पुलिस लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट गयी है. परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है