डीएम ने छात्राओं के साथ किया भोजन, खाने की गुणवत्ता को लेकर जतायी नाराजगी
डीएम आरिफ अहसन ने शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय उच्च विद्यालय, खुड़िया का औचक निरीक्षण किया.
शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय उच्च विद्यालय, खुड़िया का औचक निरीक्षण किया. इस विद्यालय में 520 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने शैक्षणिक माहौल, आधारभूत संरचना और छात्राओं को मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया. डीएम ने छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनकी शिक्षा की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफल होने के तरीकों पर प्रेरणादायक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में स्थित पुस्तकालय और स्मार्ट क्लासरूम का गहन निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. परिसर में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने और आवश्यकतानुसार सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
