20 सूत्री की बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बीस सूत्री की पहली बैठक हुई.
करायपरसुराय. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना,आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों समस्या को लेकर बीस सूत्री की कमिटी के सदस्यों ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान बीडीओ ने साफ तौर पर कहा कि समस्या का निराकरण जरूर किया जायेगा. हालांकि बीस सूत्री की पहली बैठक में बीस सूत्री कमेटी सदस्य एवं कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. पहली बैठक में ही कई विभागों के मुद्दों पर चर्चा छायी रही. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार समेत बीस सूत्री कमिटी सदस्य एवं कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
