चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के छात्रों ने विद्यालयों में किया संवेदनशीलता प्रोग्राम

चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शेखपुरा के विद्यालयों में संवेदनशीलता प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | August 19, 2025 10:24 PM

शेखपुरा. चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शेखपुरा के विद्यालयों में संवेदनशीलता प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना के छात्रों ने लोगों तक बढ़ती विविधता के बीच उन्हें विधि क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के बिहार चैप्टर के अंतर्गत एवं विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के सहयोग से जिले के चार विद्यालयों के बच्चों को संवेदनशील करने का प्रयास किया गया. जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल, इस्लामिया हाइस्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल और उषा पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, विशेषकर विधि शिक्षा में उपलब्ध अवसरों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं करियर निर्माण के मार्गदर्शन से परिचित कराना था. कार्यक्रम का संचालन मंगलेश मिश्रा, आदित्य कुमार झा,, युवराज सिंह, अभिनव कुमार, अमित राज, मुकुल महथा, जानवी गौरव, विनीत कुमार, प्रियांशु कुमार आदि ने किया. यह पूरा कार्यक्रम आइडीआइए बिहार चैप्टर के डिप्टी टीम लीडर एवं कालेज के अनुसूचित जाति-जनजाति सेल के सह-संयोजक सूर्या सावरकर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ. विद्यालयों के शिक्षकों और स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और उपयोगी सिद्ध होगा. यह आयोजन विविधता के बीच पहुंच बढ़ाने के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य वंचित समुदायों सहित समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा, विशेषकर विधि शिक्षा, तक पहुंचाने में सहयोग करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है