हाइस्कूल में कंप्यूटर शिक्षा, स्मार्ट क्लास की सुविधा की मांग
चेवाड़ा प्रखंड के सियानी पंचायत अंतर्गत उकसी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम में सरस्वती देवी की पुत्री सरकार से अपनी आकांक्षा रखती हैं.
शेखपुरा. चेवाड़ा प्रखंड के सियानी पंचायत अंतर्गत उकसी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम में सरस्वती देवी की पुत्री सरकार से अपनी आकांक्षा रखती हैं. हाईस्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई होनी चाहिए और स्मार्ट क्लास की भी सुविधा होनी चाहिए. वहीं, लहना गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के निकट दूसरी पाली का महिला संवाद आयोजित किया गया जहां रीता देवी बिजली का बिल कम करने की गुहार लगायी हैं. प्रमिला देवी सामूहिक रूप से अगरबत्ती निर्माण और पापड़ उत्पादन का कार्य करना चाहती है. अरियरी प्रखण्ड के हुसैनाबाद और डीहा में महिला संवाद आयोजित किया गया जहां महिला सशक्तीकरण की योजना की जानकारी फ़िल्मों के माध्यम से महिलाओं ने देखा और अनेकों योजनाओं की विवरणी का लीफलेट प्राप्त किया.बरबीघा प्रखंड के कुठौत एवं पिंजरी के भदरथी गांव में महिलाओं ने महिला संवाद में पूरे दम-ख़म के साथ अपनी आकांक्षाएं रखी. गांव की गीता देवी के द्वारा बताया गया कि प्राइवेट स्कूलों में मनमाने रूप से अत्यधिक फीस वसूला जाता है एवं किताबों की बिक्री की जाती है जिसमे कमीशनखोरी की जाती है. अतः इसे नियंत्रण करने के लिए सरकार के तरफ से प्रत्येक जिला स्तर पर एक नियंत्रण बोर्ड का गठन किया जाय जो इन स्कूलों पर नियंत्रण कर सके। इस प्रस्ताव पर सभी महिलाओं ने समर्थन किया.सदर प्रखंड के हथियावां पंचायत अंतर्गत रामरायपुर एवं गवय पंचायत के मध्य विद्यालय के निकट महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मांग की. आमदनी कम है और महंगाई ज्यादा है जिस कारण से गुजर बसर अच्छी तरह से नहीं हो पा रहा है, इसलिए सरकार से आशा करती हैं कि महंगाई को कम किया जाय. गैस सिलेंडर, डीजल, स्मार्ट मीटर से बिजली बिल में कमी होनी चाहिए. इस कार्यक्रम में जीविका के राज्य इकाई से परियोजना प्रबंधक अनुमेहा स्वरुप ने भाग लिया. जिन्होंने महिला संवाद के आयोजन को लेकर सबों को संबोधित किया और उनसे आकांक्षाओं पर बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
