महिला संवाद में डिजिटल लाइब्रेरी की मांग

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं और छात्राएं प्रत्येक पंचायत में आधुनिक इंटरनेट सुविधा वाली डिजिटल क्लासरूम युक्त लाइब्रेरी की आकांक्षा रख रही हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:46 PM

शेखपुरा. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं और छात्राएं प्रत्येक पंचायत में आधुनिक इंटरनेट सुविधा वाली डिजिटल क्लासरूम युक्त लाइब्रेरी की आकांक्षा रख रही हैं.जिले में 8 अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए गए महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने पंचायत स्तर पर निशुल्क लाइब्रेरी की मांग रखी है. जहां डिजिटल क्लास रूम वाली लाइब्रेरी होने से गांव –पंचायत स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर घर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सूचना, जानकारी, शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सकेगी. पाठ्यक्रम के साथ–साथ उन्हें अन्य विषयों की किताबें, उपलब्ध हो सकेंगी. उनके व्यक्तिव निर्माण, करियर के चुनाव में सुविधा होगी. पंचायत स्तर पर निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, जीविका भवन, हाई स्कूल, खेल मैदान, तालाब का सौंदर्यीकरण, गांव की पीसीसी सड़क के साथ-साथ गांव की महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और रोजगार हेतु कोई फैक्ट्री लगाए जाने की बात कर रहे है. चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत के धमसेना गांव में आयोजित महिला संवाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चेवाड़ा उपस्थित थे. जहां उन्होंने महिलाओं के साथ महिला सशक्तीकरण की योजनाओं से जुड़ी जानकारी पर चर्चा की और ग्रामीण महिलाओं द्वारा गांव के विकास के लिए आकांक्षाओं को जाना.जिले के आठ गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है