शौच के दौरान भूतही नदी में डूबने से मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के अगारपर गांव से दक्षिण गंगा विगहा गांव के समीप स्थित भठ्ठा पर के पास भुतही नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
By AMLESH PRASAD |
August 11, 2025 10:32 PM
...
करायपरसुराय. स्थानीय थाना क्षेत्र के अगारपर गांव से दक्षिण गंगा विगहा गांव के समीप स्थित भठ्ठा पर के पास भुतही नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अगारपर गांव निवासी स्व लाल बिहारी जामदार का 45 वर्षीय पुत्र गणेश जमादार के रूप में किया गया है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था लेकिन काफी देरी तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालो ने खोज बिन करने लगा लेकिन काफी देरी तक इधर-उधर खोजने पर पता नहीं चला. खंधे में घूम रहे कुछ व्यक्तियों ने देखा की भूतही नदी में एक तैरता हुआ शव है. यह बात आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. शव गणेश जमादार के रूप में पहचाना किया गया. यह सूचना मृतक के परिवारों वालों को मिला. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार वालों का चित्कार पूरे गांव में गूंजने लगी. और मृतक के पत्नी शांति देवी का रो रो बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे दो बच्चे एवं दो बच्ची को छोड़कर चले गए. जिसमें दो बच्ची एवं एक बच्चे का शादी हो गई है. घटना की जानकारी थानध्यक्ष अमित कुमार सिंह को मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है