पावा गांव में स्नान के दौरान युवक की नदी में डूबने से मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव में मंगलवार को स्नान के दौरान 24 वर्षीय युवक की पांचने नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | August 12, 2025 10:13 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव में मंगलवार को स्नान के दौरान 24 वर्षीय युवक की पांचने नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही मंटू कुमार के पुत्र शुभंकर कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, शुभंकर मंगलवार दोपहर पंचाने नदी में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. बाद में ग्रामीणों की मदद से उसका शव नदी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है