जबरन वसूली के मामले में उत्पाद अधीक्षक से की शिकायत

जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी सुबोध कुमार ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की और जबरन 20 हजार रुपये वसूले है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:29 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी सुबोध कुमार ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की और जबरन 20 हजार रुपये वसूले है. पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती शराब रखकर फोटो खींचा. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को सुबह लगभग 8 बजे, जब सुबोध पलटू खंधा के रास्ते मरम्मत कारखाने में ड्यूटी जा रहे थे, तब उन्हें अवकारी विभाग के पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया. पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोककर चाबी निकाल ली और शराब बेचने का आरोप लगाया. आरोप है कि पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती शराब रखकर फोटो खींचा, हालांकि सुबोध के वाहन से किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिला.इसके बाद पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और डराकर 20 हजार रुपये नकद वसूल लिए. उस दौरान पुलिस गश्त में दिलदार महतो, सुनील पासवान और एएसआई पूजा कुमारी शामिल बताए जा रहे हैं. दोषियों पर होगी सख्त कारवाई : उत्पाद अधीक्षक उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) in Hindi:

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version