पीडीएस दुकानों के राशन वितरण तिथि में हुआ बदलाव

राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत राशन वितरण की तिथियों में बदलाव किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:48 PM

राजगीर. राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत राशन वितरण की तिथियों में बदलाव किया गया है. राजगीर एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने के राशन का उठाव 20 मई 2025 को समाप्त कर दिया गया है. अब 21 मई से जून महीने के राशन का वितरण शुरू किया गया है. इस निर्णय का उद्देश्य वितरण प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित बनाना और उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है. राज्य सरकार द्वारा संचालित पीडीएस के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क गेहूं, चावल प्रदान की जाती हैं. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक महीने की 1 से 20 तारीख तक राशन का वितरण होता था. लेकिन इस बार समय से पहले वितरण को समाप्त कर दिया गया है. अगले माह का वितरण एक दिन पहले ही आरंभ कर दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि जिन लाभुकों ने मई महीने में अब तक अपना राशन नहीं उठाया है. वे अब जून का राशन प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने सभी राशन कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने नजदीकी पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. इसके अलावे पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर वितरण करें। सभी लाभुकों का डेटा सही तरीके से पोर्टल पर दर्ज करें. किसी भी शिकायत की स्थिति में उपभोक्ता स्थानीय आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. यह बदलाव लाभुकों के हित में किया गया है. इससे वितरण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है