बिहारशरीफ में आज कैरियर काउंसेलिंग

बिहारशरीफ टाउन हाल में रविवार को कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेशन सत्र का आयोजन होगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 3, 2025 9:45 PM

बिंद़ बिहारशरीफ टाउन हाल में रविवार को कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेशन सत्र का आयोजन होगा. डॉ धीरज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इंटर के छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा कैरियर बनाने कि टिप्स बतायेंगे. डॉ धीरज कुमार ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा व कैरियर की दिशा में मार्गदर्शन की अत्यधिक आवश्यकता है. बच्चों को कैरियर संवारनें के लिए कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल सेशन सत्र का आयोजन किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों से अपने करियर के बारे में सलाह ले सकते हैं. सलाह लेकर सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त कर अपनी क्षमताओं के अनुसार उन्नति के रास्ते खोल सकते हैं. उन्होंने बताया कि आजकल के युवा समाज में बदलाव लाने की ताकत रखते हैं. बच्चों को सही मार्गदर्शन उनके लिए सफलता की कुंजी साबित हो सकता है. यह सत्र न केवल बच्चों को कैरियर के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि उनके सपनों को साकार करने के लिए एक ठोस दिशा भी प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है