पिस्तौल के बल पर छीन लिया कैमरा

जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां बर्थडे शूटिंग के बहाने एक कैमरामैन को बुलाकर उससे कैमरा लूट लिया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 23, 2025 9:24 PM

बिहारशरीफ. जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां बर्थडे शूटिंग के बहाने एक कैमरामैन को बुलाकर उससे कैमरा लूट लिया गया. हथियारबंद बदमाशों ने पहले पीड़ित को झांसे में लिया, फिर पिस्तौल का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट की और कैमरा लूटकर फरार हो गए. पीड़ित कैमरामैन उज्ज्वल कुमार, जो नूरसराय थाना क्षेत्र का निवासी है, ने तेल्हाड़ा थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि गुरुवार को पूरा गांव निवासी सोनू कुमार ने उसे फोन कर बर्थडे पार्टी में वीडियो शूटिंग के लिए बुलाया. उज्ज्वल जैसे ही तय स्थान रडियल छिलका के पास पहुंचा, वहां सोनू कुमार पहले से मौजूद था. कुछ देर बाद पांच अज्ञात बदमाश भी वहां पहुंचे. उज्ज्वल का आरोप है कि सभी ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर पिस्तौल दिखाकर धमकाया. इसके बाद उसका कीमती कैमरा छीन कर मौके से फरार हो गए. उज्ज्वल कुमार ने आवेदन में पूरा गांव निवासी सोनू कुमार समेत पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय सूत्रों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है