सिलाव में बच्चे को अगवा करने की कोशिश, भीड़ ने पीटा
स्थानीय थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह में शुक्रवार को एक युवक भीड़ द्वारा माॅब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गया.
सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह में शुक्रवार को एक युवक भीड़ द्वारा माॅब लिंचिंग का शिकार होते-होते बच गया. समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गयी और युवक को सुरक्षित थाने ले आयी. घटना हैदरगंज कड़ाह गांव की है. स्थानीय निवासी मोहम्मद तसलीम की पत्नी रेशमा खातून ने बताया कि उनका 6 वर्षीय बेटा मोहम्मद आकिफ घर के पास खेल रहा था. तभी एक अनजान व्यक्ति उसे पकड़कर ले जाने की कोशिश करने लगा. बच्चा चिल्लाने लगा और किसी तरह उस व्यक्ति से छूटकर भागते हुए अपने घर पहुंचा. बच्चे ने परिजनों को आपबीती बतायी, जिसके बाद गांव में बच्चा चोर की अफ़वाह फैल गयी. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही सिलाव थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से किसी तरह बचाकर थाने ले आयी. युवक की पहचान सूरज कुमार, पिता द्वारिक महतो, निवासी रेया पोखरिया, जिला मोतिहारी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी. वह तीन सलवार-कुर्ता और ऊपर से शर्ट-पैंट पहने हुए था, जिससे उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का संदेह हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
