प्याज की रखवाली कर रहे किसान के साथ की मारपीट
कोरमा थाना अंतर्गत देर रात खेत में प्याज की रखवाली कर रहे किसान के साथ अज्ञात चोरों ने मारपीट कर किसान का हाथ तोड़ दिया.
घाटकुसुंभा. कोरमा थाना अंतर्गत देर रात खेत में प्याज की रखवाली कर रहे किसान के साथ अज्ञात चोरों ने मारपीट कर किसान का हाथ तोड़ दिया. किसान प्याज खेत में रखवाली करने के लिए एवं प्याज को तिरपाल से ढककर वह खुद तिरपाल के अंदर सो गया था. आधी रात को चोरों ने तिरपाल चोरी करने की नीयत से तिरपाल खींचने लगा. जिससे किसान जाग उठा. किसान को जागते देखकर चोरों ने लाठी से हमला कर दिया. जिससे किसानों के हाथ की हड्डी टूट गई. चोर मारपीट कर भाग गया तब किसान कराहते हुए घर आया. जिसे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती किया गया. एक्सरे कराने के बाद डॉक्टरों ने हड्डी को टूटने की बात बताई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. किसान की पहचान डीहकुसुम्भा गांव के उमाकांत महतो के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
