मॉडल मध्य विद्यालय बिहारशरीफ की एचएम से मांगा स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा विगत 15 अप्रैल को शहर के मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर का निरीक्षण किया गया था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 24, 2025 9:29 PM

बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा विगत 15 अप्रैल को शहर के मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर का निरीक्षण किया गया था. विद्यालय के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूर्वाह्न 08.30 बजे विद्यालय में उपस्थित हुईं जबकि विद्यालय का संचालन 6:30 बजे पूर्वाह्न से ही किया जाता है. इसके साथ ही साथ निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की शिक्षिका शोभा कुमारी, मो तारिक अनवर एवं शगुफ्ता परवीण अनुपस्थित पाये गये थे. शिक्षिका शोभा कुमारी का आकस्मिक अवकाश का आवेदन दिखाया गया लेकिन वह आवेदन न तो स्वीकृत था ना ही उपस्थिति पंजी में अंकित था. इसी प्रकार विद्यालय के शिक्षक चंद्रभूषण प्रसाद विद्यालय में उपस्थित तो अवश्य थे लेकिन पंजी में उनकी उपस्थिति अंकित नहीं थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय के द्वारा प्रवेशोत्सव का आयोजन भी नहीं किया गया है. इसी प्रकार यहां विभागीय निर्देश के अनुरूप बच्चों को पिछली कक्षा की पाठ्य पुस्तकों का रिवीजन भी नहीं कराया गया था . उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा अप्रैल माह में रिवीजन कराने का निर्देश सभी प्रारंभिक विद्यालयों को दिया गया था. इस स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी से स्पष्टीकरण की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर स्वंय एवं अनुपस्थित पाये गये शिक्षक- शिक्षिकाएं अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं उक्त कृत्य के लिए आपलोगों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है