घाटकुसुम्भा को बाढग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की गुहार
मनोज राम ने घाटकुसुम्भा प्रखंड छेत्र में बाढ आने से लोगों को हुई भारी नुकसान एवं परेशानी से अवगत कराया
घाटकुसुम्भा. प्रखंड को जलजमाव से बाढग्रस्त क्षेत्र घोषित करवाने के लिए धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राम जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद से मिलकर एक आवेदन दिया है. जिसमें मनोज राम ने घाटकुसुम्भा प्रखंड छेत्र में बाढ आने से लोगों को हुई भारी नुकसान एवं परेशानी से अवगत कराया एवं हरोहर नदी के उस पार लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के गांवों को बाढ़ राहत एवं हुए नुकसान का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है. वहीं, हरोहर नदी के इस पार जलजमाव क्षेत्र रहने के कारण घाटकुसुम्भा प्रखंड वासियों को किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित रहना पङता है. जबकि, लखीसराय प्रखंड की गांवों और घाटकुसुम्भा प्रखंड के गांवों की बीच हरोहर नदी है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दो दशक पहले घाटकुसुम्भा प्रखंड के लोगों को भी बाढ क्षेत्र का सभी तरह लाभ मिलता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
