असामाजिक तत्वों ने वाहन में लगायी आग

थाना क्षेत्र के उत्तरी मलहबीघा मुहल्ले में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक वाहन ट्रिबर में आग लगा दिया, जिससे गाड़ी धूं-धूं कर जलकर राख हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 23, 2025 9:24 PM

इस्लामपुर. थाना क्षेत्र के उत्तरी मलहबीघा मुहल्ले में गुरुवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक वाहन ट्रिबर में आग लगा दिया, जिससे गाड़ी धूं-धूं कर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशामक दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुँच आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. इस संबंध में गाड़ी मालिक मो0 कारीफ अली के द्वारा स्थानीय थाना में संवाद प्रेषण तक किसी तरह की प्राथमिकी हेतू आवेदन नही दिया गया था. इस अग्निशामक दस्ता में रंजीत यादव, कृष्णा प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है