जिले में तूफान और आकाशीय बिजली से अलर्ट
जिले के कई इलाकों में रविवार को मौसम ने करवट ली, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया.
बिहारशरीफ. जिले के कई इलाकों में रविवार को मौसम ने करवट ली, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया. देर शाम तक जिले के कई हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं, जबकि मौसम विभाग ने पहले ही इस संबंध में रेड अलर्ट जारी कर दिया था. जिले के 13 संवेदनशील प्रखंडों में 27 अप्रैल की देर शाम से 28 अप्रैल तक चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलने की आशंका व्यक्त की गई है. प्रभावित क्षेत्रों में अस्थावां, बेन, बिहारशरीफ, चंडी, एकंगरसराय, गिरियक, हरनौत समेत अन्य प्रखंड शामिल है. आकाशीय बिजली गिरने, पेड़-बिजली के खंभे गिरने और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा है. बिजली विभाग ने हेल्पलाइन (1912, 112) सक्रिय की है. घरों के अंदर ही रहें और बिजली के उपकरणों का उपयोग कम से कम करें. पेड़ों, बिजली के तारों और नदी किनारों से दूर रहें. किसान फसलों को ढककर रखें और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधें. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती संचार के कारण अगले 48 घंटों तक मौसम के और खराब होने की आशंका है. विशेषज्ञों ने किसानों को ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है. जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है. स्थानीय मौसम केंद्रों से नियमित अपडेट लेते रहने की भी सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
